बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 मे हुआ । उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल था उन्होंने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और पास आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे।फिर महात्मा गांधी सेप्रेरित होकर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। सवतंत भारत का पहला गृह मंत्री और पहला उप प्रधानमंत्री रहे।

सरदार बल्लभ भाई पटेल को क्यो कहा जाता है " लौह पुरुष " देखे।




बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि कैसे मिली

 वर्ष 1928 में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन जिसका नाम बारडोली सत्यग्रह दिया गया था। और इसके नेतृत्व वल्ल‍भ भाई पटेल ने किया था।1928 में प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद वल्लभ भाई पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया। हालांकि, ब्रिटिश हुकूमत वाली सरकार ने इस सत्याग्रह को कुचलने के लिए बहुत कोशिश की। मगर वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ता के आगे अंग्रेजी सरकार लाचार हो गई और अंततः किसानों की मांगों को मानना पड़ा। बाद में ब्रिटिश हुकूमत ने 30 फीसदी लगान को गलत माना और उसे घटाकर 6 फीसदी कर दिया। इसी आंदोलन के बाद वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' नाम मिला। सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद यहां की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि दे दी।