बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरूष की उपाधि किसने दी


बल्लभ भाई पटेल

बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 मे हुआ
उनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल था उन्होंने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और पास आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे।फिर महात्मा गांधी सेप्रेरित होकर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया।
वे सवतंत भारत के प्रथम गृहमंत्री और प्रथम उप प्रधानमंत्री थे।


लौह पुरुष की उपाधि कैसे मिली।

सरदार पटेल आजादी के वक्त पटेल ने 562 राजवाड़ों को आजाद भारत कि तरह शामिल कर लिया था। सरदार पटेल ने देश की आजादी में बेहद खास योगदान दिया था. पटेल पेशे से वकील थे। भारत को एक राष्ट्र बनाने में वल्लभ भाई पटेल की खास भूमिका है। उनके द्वारा किये गए इस साहसी कर्यो के लिए उन्हें लौहपुरुष का दर्जा दिया गया।  सरदार पटेल के विचार आज भी देश के लाखों युवाओं को प्रेरणा देते हैं।बल्लभ भाई पटेल से सरदार बल्लभ भाई पटेल ऐसे बने देखे रोचक कहानिया