ELCB क्या है । ELCB का उपयोग क्या है।
Elcb का पूरा नाम Earth Leakage Circuit Breaker है। यह MCB के तरह ही सुरक्षा युक्ति है।
नमस्कार दोस्तो। कैसे है आपसब उम्मीद है आप सब ठीक होंगे।आज के इस ब्लॉग में जानेंगे ELCB के बारे में ELCB क्या है , और इसका उपयोग क्या है। तो चलिए देखते है ।
ELCB का पूरा नाम Earth Leakage Circuit Breaker है। यह MCB के तरह ही सुरक्षा युक्ति है। यह MCB की तरह काम करती हैं।बस अंतर ये है कि MCB का उपयोग उपकरण के सुरक्षा के लिए किया जाता है।और ELCB का उपयोग मानव सुरक्षा के लिए। आपको बता दे कि जब ELCB का उपयोग किसी भी उपकरण में चालू या बंद करने के लिए किया जाता है आगर उस सर्किट में कही भी अर्थ लीकेज होता है तो ELCb उस सर्किट को बंद कर देती है। यानी अगर किसी कारणवश कोई मानव उस सर्किट के सम्पर्क में आता है तो ELCB अपने आप को बंद कर लेती है। जिससे मानव या उपकरण को कोई नुकसान नही पहुचता।आशा है कि आप पूरी तरह से समझ गए होंगे ELCB के बारे में
ऎसे ही #ELECTRICAL से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Visit करे हमारे YouTube Chanel
0 Comments
If Any suggestions or complaint write Comment