केंद्रीय रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया है। इसके माध्यम से 38 करोड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का नेशनल डेटाबेस तैयार किया जाएगा जो कि आधार से सीड किया जाएगा। जिससे मजदूरों, रेहड़ी पटरी वालों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज की जाएगी। श्रमिकों को एक साथ जोड़ने के साथ-साथ इस पोर्टल के माध्यम से उनको कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है ।
एक असंगठित कामगार।जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित की आवश्यकता है:
आधार संख्या
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
IFSCकोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या ।
जन्म तिथि 16-59 के बीच होनी चाहिए ।
आप http//eshram.gov.in पर जाकर Registration कर सकते है या अभी Registration. करने के लिए E Shramik. पर Click करे इसके अलावा CSC सेंटर पर जाकर Registration करवा सकते है।
सभी पंजीकृत श्रमिकों को एक 12 अंकों का ई कार्ड प्रदान किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया जाएगा। इसके माध्यम से श्रमिकों को उनके काम के आधार पर बांटा जाएगा जिससे कि उन को रोजगार प्रदान करने में भी सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच करने एवं उनका बेहतर संचालन करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
0 Comments
If Any suggestions or complaint write Comment