आकाश का रंग नीला क्यो दिखाई देता है ! अगर आप जानना चाहते है तो पढ़े।
हमारी पृथ्वी के ऊपर एक वायुमंडल मौजूद है यह वायुमंडल कई प्रकार के गैस धूल कण एवं जलवाष्प से मिलकर बना होता है |
सूर्य से निकलने वाली किरण सात रंगो के मिश्रण से बनी है,जिन्हें VIBGYOR भी कहते है ( इसका मतलब)👇
V - Violet
I - Indigo
B - Blue
Y - Yellow
O - Orange
R - Red
जब वायुमंडल से होकर गुजरता है तब हवा के अणुओं तथा धूल के छोटे छोटे कानो से इसका पार्किरण होता है । इसका प्रकीर्णन बैंगनी व नीले रंग के प्रकाश की अपेक्षा 16 गुना अधिक होता है। अतः नीला व बैंगनी प्रकाश चारों ओर बिखर जाता है, यही कारण है कि बिखरा हुआ प्रकाश हमारी आँखों में पहुंचता है और हमें आकाश नीला दिखाई देता है।
वही अंतरिक्ष से काला दिखाई देता है !
अंतरिक्ष में किसी भी तरह का कोई वायुमंडल नहीं होता इसलिए वहां पर सूर्य की किरणें अलग-अलग रंगों में विभाजित नहीं होती इसलिए अंतरिक्ष में हमें आकाश काला दिखाई देता है
0 Comments
If Any suggestions or complaint write Comment